मुजफ्फर नगर, नवम्बर 13 -- शहर कोतवाली पुलिस ने काली माता बडा मंदिर से स्कूटी व मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को दबोच लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से चोरी का मोबाइल व स्कूटी बरामद कर ली है। तीन दिन पूर्व गऊशाला नदी रोड निवासी सोनिया अपनी स्कूटी श्मशान घाट स्थित काली माता बडा मंदिर पर आयी थी। उसने अपना मोबाइल स्कूटी में ही रख दिया। इसी बीच अज्ञात चोर ने उसकी स्कूटी चोरी कर ली। थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोर मोहन तोमर निासी मिमलाना रोड को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से चोरी की स्कूटी व मोबाइल बरामद किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...