मुजफ्फरपुर, जनवरी 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। वाहन जांच के दौरान मंगलवार को चोरी की स्कूटी के साथ भगवानपुर के रहने वाले शातिर अभिषेक कुमार को पकड़ा गया है। फिलहाल उसे मिठनपुरा थाने पर रखकर पूछताछ की जा रही है। बताया गया कि मिठनपुरा थाने की पुलिस क्षेत्र में वाहन जांच कर रही थी। इसी बीच जांच के लिए स्कूटी सवार अभिषेक को रोका गया। कागजात मांगने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई पूरी होने पर बुधवार को उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...