रुडकी, अगस्त 1 -- बाइक चोरी के दो अलग अलग मामलों में सिविल लाइन कोतवाली और गंगनहर कोतवाली की पुलिस ने किशोर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी की 16 बाइकें बरामद हुई है। शुक्रवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने सिविल लाइन कोतवाली में शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता की। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों बाइक चोरी की कुछ घटनाएं हुई। आर्यन निवासी सिसोना थाना भगवानपुर द्वारा चोपाटी बाजार से मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत की गई। रितिक ने रविदास घाट से मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। सीओ नरेंद्र पंत के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। ताकि बाइक चोरी का खुलासा किया जा सके। टीम ने मुखबिर और सीसीटीवी फुटेज की मदद से गुरुवार देर शाम सोनालीपुल के पास नहर पट...