गिरडीह, मई 19 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार थाना क्षेत्र के गोरहन्द गांव में ट्रैक्टर से चोरी की घटना की सूचना ट्रैक्टर मालिक को देने पर सूचना देनेवाले युवक की बेरहमी से पिटाई की गई है। चोरी कर रहे लोगों ने जिस युवक की पिटाई की है, वह युवक गोरहंद का मझलाडीह निवासी राजकुमार यादव पिता सुकर यादव है। मामले में राजकुमार ने धनवार थाना तथा एसडीपीओ खोरीमहुआ को आवेदन देकर इंसाफ का गुहार लगायी है। दिए आवेदन में राजकुमार ने कहा कि 17 मई की रात में बारात जाने के दौरान कटहराटांड गांव में झुमरी निवासी राज कुमार चौधरी तथा गोरहन्द के बल्किडीह निवासी राजेश यादव द्वारा कटहराटांड गांव में देर रात एक ट्रैक्टर से बैटरी तथा जैक खोला जा रहा था। जिसे उसने देख लिया और इसकी सूचना ट्रैक्टर मालिक प्रवीण पंडित को दे दी। जिसके बाद प्रवीण पंडित ने उक्त लोगों के घर से ब...