देवघर, मई 24 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर थाना की पुलिस ने चोरी की समान के साथ एक रिक्शा को जब्त किया है। वहीं पुलिस ने उस रिक्शा चालक को हिरासत में लेकर मामले के बारे में पूछताछ कर रही है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी। लेकिन सूत्रों से जानकारी मिली कि उक्त रिक्शा में चोरी की समान छड़ एवं अन्य सामान लाद कर उसे बेचने के लिए जा रहा था । जिसकी जानकारी पुलिस को होने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रिक्शा को जब्त कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...