गिरडीह, जून 17 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर इलाके में बढ़ी हुई चोरी की घटनाओं में विराम लगने की संभावना बढ़ गई है। चूंकि पुलिस ने चोरी की घटनाओं में शामिल होकर मास्टर माइंड की भूमिका निभाने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार चोर को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया है। उसके पास से चोरी गई सामग्री भी बरामद की गई है। चोरी की घटना में शामिल अन्य चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। सोमवार को बगोदर थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने बताया कि एसपी डा बिमल कुमार के निर्देशानुसार चोरी की घटनाओं के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया था। इसी दौरान बगोदर बस स्टैंड से एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि इलाके में 9 से 13 जून के बीच चोरी की हुई पांच घटनाओं...