फरीदाबाद, मई 2 -- नूंह। जिला पुलिस ने चोरी की सात वाहनों के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपियों की पहचान गांव जैताका निवासी नदीम और झिमरावट्ट निवासी हैदर के रूप में हुइ है। इन्हें एवीटी एवं माइनिंग स्टाफ रोजका मेव प्रभारी निरीक्षक सुभाष कुमार की टीम ने काबू किया है। इनके पास से चोरी के सात वाहन बरामद किए गए हैं। आरोपियों ने दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर,सोहना, गुरुग्राम, दिल्ली के मधवाली, आदर्श नगर,फरीदाबाद के आदि स्थानों से चोरी की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। साथ ही इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...