इटावा औरैया, जनवरी 14 -- भरथना। चोरी की साजिश रचते दो शातिर बदमाशों को तमंचा, कारतूस समेत पुलिस ने दबोच लिया। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश भाग गया। गिरफ्तार बदमाशों से चोरी की एलईडी, तांबा, पीतल बर्तनों समेत आदि सामान और औजार भी बरामद हुए हैं। प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात गणेश राइस मिल पावर हाउस के पास चोरी की साजिश रच रहे गिहार नगर निवासी राज उर्फ राजू और मोनू को गिरफ्तार किया गया जबकि उसका एक साथी अभिषेक उर्फ कंजू अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। जिसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक तमंचा, दो कारतूस, लोहे की रॉड, लोहे की चापड़, रेती, छैनी, प्लास आदि औजार बरामद किए हैं। पूछताछ करने पर उनकी निशानदेही पर कांशीराम कॉलोनी गिहार नगर से चोरी की एलईडी सहित अन्य सामान बरामद किया है। गिरफ्तार राज ...