जौनपुर, अक्टूबर 13 -- जौनपुर। बक्शा थाने की पुलिस ने रविवार की शाम को दो आरोपियों को पकड़ लिया। दोनों चोरी की साजिश कर रहे थे। आरोपियों को धनियामऊ मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। दोनों दूसरा नंबर प्लेट लगा रहा था। पुलिस के अनुसार, काफी समय से सूचना मिल रही थी कि दो आरोपी जो चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं, वे इलाके में सक्रिय हैं। वाहनों की चोरी करते हैं और फिर वाहन का नंबर बदलकर चोरी के वाहनों को ठिकाने लगाते हैं। सीओ परमानंद कुशवाहा ने बताया कि थानाध्यक्ष बक्शा विक्रम लक्ष्मण सिंह, उप निरीक्षक राकेश कुमार की टीम ने दोनों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने अपना नाम कमलेश यादव पुत्र सूर्यनाथ यादव निवासी दुगौलीकला थाना बदलापुर और नितेश चौबे पुत्र मंगला चौबे निवासी ग्राम बेदौली थाना बदलापुर बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...