संतकबीरनगर, जुलाई 14 -- संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने रविवार को वन विभाग कार्यालय से पहले कचहरी वाले मोड के पास से एक युवक को चोरी की साइकिल व दो अदद मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। कलक्ट्रेट चौकी इंचार्ज अशोक दूबे ने बताया कि पूछताछ में युवक की पहचान अरविंद यादव उर्फ गदन निवासी पटखौली कोतवाली खलीलाबाद के रूप में हुई। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने बताया कि एक मोबाइल 9 जुलाई की रात गांव के ही हिंदुस्तान टेंट हाऊस से चुराया था।जबकि दूसरा मोबाइल 07 दिन पहले मड़या में सेंट थामस स्कूल के बगल से चुराया था। उक्त दोनों मोबाइल बेचने जा रहा था। अभी उसकी जल्दी ही शादी हुई है।पैसे की कमी के कारण चोरी किया था। पूछताछ में आगे बताया कि एक माह पहले जिला अस्पताल से साइकिल को चुराया था। इसी साइकिल से बाजार आता- जाता है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि पकड़े ग...