चंदौली, जुलाई 25 -- चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को डिग्घी ग्राम से चोरी के सरिया सहित पांच चोरो को धर दबोचा। सभी चोर सरिया चोरी करने के लिए जा रहे थे। लेकिन पुलिस के हाथ लग गए। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने जिले में अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण, चोरी की रोकथाम, वांछित एवं वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया है। इस क्रम में सदर कोतवाली पुलिस प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर कार्रवाई कर रही है। इसके तहत स्थानीय थाने में पंजीकृत धारा 305 (ई) बीएनएस से संबंधित अभियुक्त डिग्घी निवासी गौरव सोनकर, अखिलेश कुमार, प्रिंस, सूरज कुमार और धर्मेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चोर...