हिन्दुस्तान संवाददाता, मई 4 -- यूपी के कासगंज में पटियाली कोतवाली के गांव दिउरईया में शुक्रवार रात एक किसान नेता के घर में चोरी की वारदात हुई। शनिवार को सूचना पर पुलिस पहुंची तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए। पुलिस के देर से पहुंचने का आरोप लगाया। पुलिस-ग्रामीणों में कहासुनी हो गई। पुलिस पर पथराव कर मारपीट कर दी। इसके बाद गांव में तनाव की स्थिति हो गई। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। गांव में फोर्स तैनात है। जानकारी के मुताबिक, पटियाली के गांव दिउरईया में शुक्रवार रात मूलचंद्र बघेल पुत्र प्यारेलाल के घर में लाखों रुपये की चोरी हो गई। शनिवार सुबह मूलचंद्र के परिवार ने चोरी की सूचना पटियाली पुलिस को दी। पटियाली पुलिस और सीओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया। पुलिस और ग्रामीणों में हाथापाई...