संतकबीरनगर, सितम्बर 23 -- मेंहदावल,हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल नगर पंचायत के नायक टोला मोहल्ले में हुई चोरी की वारदात ने पूरे कस्बे में सनसनी फैली हुई। सत्यवान पाठक के घर से अज्ञात चोरों ने आम के पेड़ के सहारे जीने से अंदर घुसकर करीब दो लाख रुपये से अधिक मूल्य के स्वर्ण आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया था। घटना से पूरे क्षेत्र में भय और चिंता का माहौल व्याप्त है। पीड़ित की तहरीर पर दो दिन बाद मेंहदावल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। चोरी के अनावरण के लिए पुलिस ने जांच तेज कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ मेंहदावल सर्वदमन सिंह और प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने दो बार मौके का निरीक्षण किया। साथ ही फरेंसिक और सर्विलांस टीम ने पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए हैं। प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात चो...