बागपत, जुलाई 1 -- गोठरा गांव में दो दिन पूर्व हुई करीब 25 लाख रुपये की चोरी की घटना का खुलासा न होने पर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। शनिवार को दर्जनों ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर पुलिस से जल्द मामले का खुलासा करने की मांग की। घिटौरा गांव निवासी राहुल पुत्र उमेश के मकान में चोरों ने रात के समय धावा बोलकर 17 तोला सोना, आधा किलो चांदी और करीब 50 हजार रुपये नगद चोरी कर लिए थे। राहुल ने बताया कि वह दिल्ली में नौकरी करता है और घटना वाली रात वह देर से घर लौटा था तथा सो गया था। सुबह उठने पर घर का सामान बिखरा मिला, तब जाकर चोरी की जानकारी हुई। इसी रात गांव के ही लोकेश पुत्र प्रीतम के घर में भी चोरी हुई। पुलिस की कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने गांव में प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी व चोरी का खुलासा करने की मांग की।...