अमरोहा, जुलाई 26 -- रजबपुर क्षेत्र में घूमकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहे चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण व नकदी बरामद करने का दावा किया है। शुरुआती जांच में इन चारों का मुरादाबाद मंडल के अलग-अलग थानों में अपराधिक रिकॉर्ड मिला है। रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव बागड़पुर में करीब 15-20 दिन पूर्व किसान के घर में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया था। मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद से पुलिस इस गैंग की सुरागकशी में जुटी थी। शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी अमित कुमार आनंद ने चार शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी का खुलासा किया। जानकारी साझा कर बताया कि शुक्रवार को रजबपुर पुलिस को शकरपुर में अंडरपास के नीचे कुछ संदिग्ध लोगों के खड़े होने का पता चल...