रुडकी, अगस्त 26 -- नगला चीना गांव में दो घरों में हुई चोरी और फायरिंग की घटना के साथ-साथ ट्यूबवेलों पर बढ़ती चोरी की वारदातों को लेकर भाकियू टिकैत के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कोतवाली पर धरना-प्रदर्शन किया। किसानों ने पुलिस प्रशासन से चोरी की घटनाओं पर तत्काल अंकुश लगाने और हालिया वारदातों का शीघ्र खुलासा करने की मांग की। पुलिस द्वारा 15 दिन के भीतर घटनाओं का खुलासा करने का आश्वासन दिए जाने के बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...