मेरठ, दिसम्बर 14 -- मवाना। मवाना-मेरठ रोड स्थित चार दुकानों में चोरी की वारदातों का खुलासा नहीं होने पर व्यापारियों ने सीओ और थाना प्रभारी के समक्ष नाराजगी जताई। कहा कि पुलिस दुकानों में चोरियों की घटनाओं का खुलासा नहीं कर रही है, जिस कारण अन्य व्यापारियों में भी सुरक्षा के प्रति खतरा बढ़ने लगा है। चेतावनी दी कि यदि एक हफ्ते में दुकानों में हुई चोरियों की वारदातों का खुलासा नहीं हुआ तो मेरठ के पदाधिकारियों को साथ लेकर मवाना के व्यापारी डीआईजी मेरठ से मिलेंगे। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल (पंजीकृत) अध्यक्ष मोहित दुबलिश, महामंत्री सुधीर शर्मा, पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल पंजीकृत नगर अध्यक्ष चौधरी राजवीर सिंह, कोषाध्यक्ष गौरव रस्तोगी, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मवाना अध्यक्ष मांगेराम मित्तल, महामंत्री अंकित जै...