बदायूं, जुलाई 10 -- पुलिस ने पशु चोरी और नगदी चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई भैंस, 26 हजार रुपये नगद और एक छोटा हाथी वाहन बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में दानिश, गुड्डू, मुस्तकीम और अनीस शामिल हैं, जबकि दो आरोपी आरिस और साजिद अब भी फरार हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस पूछतांछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 29 जून की रात इस्लामनगर और चिड़ियाखेड़ा से भैंस और पड़िया चोरी की थी, जिन्हें मुरादाबाद के बाजार में बेच दिया गया। इसके अलावा ग्राम भवानीपुर में नकदी और चांदी के जेवरात की चोरी भी स्वीकार की गई। गिरफ्तारी एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह व टीम द्वारा की गई। पुलिस...