बुलंदशहर, अगस्त 19 -- नगर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने पठान के बाग के पास से चोरी की लाइसेंसी बंदूक और कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 15 अगस्त की रात को एक घर में घुसकर बंदूक, कारतूस आदि सामान चोरी की घटना को अंजाम दिया था। नगर पुलिस ने पूछताछ कर आरोपी का चालान कर दिया है। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि बीते दिनों नगर कोतवाली में मोहल्ला आनंद विहार साठा क्षेत्र निवासी पीड़ित मोहम्मद आरिफ पुत्र स्व.मोहम्मद यासीन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया था कि 15 अगस्त की रात को अज्ञात व्यक्ति जाली के गेट में लगी कुंडी को खोलकर घर में घुस आया। आरोपी ने घर के अंदर से एक लाइसेंसी बंदूक, 10 जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन आदि सामान चुरा लिया। नगर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी कैमरों की फ...