सासाराम, मई 30 -- अकोढ़ीगोला, एक संवाददाता। लंगेश्वर बिगहा गांव में चोरी की लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश है। चोरों ने एक दिन पूर्व भी एक मकान के दो कमरे का ताला तोड़कर लाखों के गहने, बर्तन व कपड़ों की चोरी की थी। हालांकि पुलिस चोरों तक पहुंचने के लिए स्वान दस्ते का प्रयोग की। लेकिन, सफलता हाथ नहीं लगी। वहीं बेखौफ चोरों ने उसके अगले दिन भी दूसरे मकान के अंदर घुसकर कमरे का ताला तोड़ नकदी समेत गहने व कपड़े की चोरी की थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व पीड़ित से आवेदन लेकर अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी का अश्वासन देकर चली गई। वहीं ग्रामीणों गौतम कुमार, गया प्रसाद, दिनेश शर्मा आदि ने बताया कि गांव की दो घरों में लगातार चोरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। लेकिन, पुलि...