गिरडीह, दिसम्बर 2 -- बगोदर, प्रतिनिधि। चोरी की घटनाओं पर रोकथाम के लिए बगोदर पुलिस के द्वारा एक बेहतर पहल की गई है। बाजार एवं आसपास के व्यवसायियों के साथ थाना प्रभारी विनय कुमार यादव सोमवार को थाना परिसर में बैठक कर चोरी की घटनाएं न हो इसके लिए सजग किया है। चोरी की घटना की रोकथाम के लिए उन्होंने व्यवसायियों के साथ कई बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। जिसमें मुख्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाने पर जोर दिया गया है। थाना प्रभारी ने कहा है कि सीसीटीवी कैमरे से चोरों में न सिर्फ एक भय पैदा होता है बल्कि घटना होने पर चोरों की पहचान और धर-पकड़ के लिए पुलिस को सहुलियत होती है। चोर अगर पकड़े गए तब चोरी की घटनाएं स्वत: थम जाएगी। उन्होंने आम लोगों से अपील किया है कि वे बाइक की डिक्की में रूपए - पैसे या आभूषण नहीं रखें। यदि रखते हैं...