रुद्रपुर, मार्च 19 -- दिनेशपुर। ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को चोरी की रेता-बजरी मिक्सर मशीन और चोरी में प्रयुक्त ई-रिक्शा को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। कालीनगर निवासी गोविंद सिकदार ने पुलिस को बताया कि उन्होंने दुर्गापुर नंबर-02 के प्रकाश जोशी के घर पर भवन निर्माण का ठेका लिया था। निर्माण कार्य के लिए वहां रेता बजरी मिक्सर मशीन को रखा था। 17 मार्च की रात मशीन चोरी हो गई। खोजबीन करने पर मशीन पास ही के गांव श्रीरामपुर निवासी असीम सिकदार के घर से बरामद हुई। बाद में आरोपी को चोरी की मशीन और चोरी में प्रयुक्त ई-रिक्शा के साथ पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...