सिद्धार्थ, मई 15 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। कठेला समय माता थाना क्षेत्र के झकहिया गांव निवासी जिला पंचायत सदस्य की फार्च्यूनर कार के साथ उनकी रिवाल्वर मार्च में इटवा कस्बा से चोरी हो गई थी। कार को तो गोंडा की पुलिस ने उसी रात बरामद कर लिया था लेकिन आरोपी रिवाल्वर संग फरार हो गया था। उसे गुरुवार को करहिया पुल के पास से रिवाल्वर संग गिरफ्तार कर लिया गया है। सीओ डुमरियागंज बृजेश कुमार वर्मा ने गुरुवार को इटवा थाने पर खुलासा करते हुए बताया कि रिवाल्वर बरामदगी को लेकर एसओजी, सर्विलांस व थाना इटवा की पुलिस लगी थी। उन्होंने बताया कि 21 मार्च को इटवा कस्बा से फार्च्यूनर व उसमें रखी लाइसेंसी रिवाल्वर की चोरी हुई थी। इजहार अहमद पुत्र इसरार अहमद निवासी झकहिया थाना कठेला समय माता ने इस संबंध में थाना इटवा पर धारा 303(2)/317(2) बीएनएस अज्ञात के खिलाफ...