बदायूं, जून 27 -- उझानी, संवाददाता। कोतवाली इलाके के गांव बिहार हरचंदपुर में 25 दिन पहले हुई चोरी की घटना में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर गांव के ही दो भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित लाखन ने बताया कि 30 मई की रात वह गर्भवती पत्नी के संतान पैदा होने पर घर बंद कर बदायूं अस्पताल चले गए थे। जब अगले दिन वापस आए, तो घर में रखी नगदी और सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो चुके थे। जिसकी सूचना पीआरबी को दी गई थी। अब पता चला है कि चोरी गांव के ही दो लोगों ने की है। पुलिस ने गांव के दुर्गेश और वासुदेव के खिलाफ चोरी की नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...