बरेली, सितम्बर 13 -- भमोरा। बरेली-बदायूं हाईवे पर जनसेवा केंद्र में हुई चोरी की रिपोर्ट न लिखने पर एसएसपी ने सरदारनगर चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। सात दिन पूर्व चांढपुर में बरेली-बदायूं हाईवे किनारे पुरानी पुलिस चौकी के पास नवदिया के रविंद्र वर्मा के जनसेवा केंद्र का शटर काटकर चोर 12 हजार की नकदी, एक फोटो कापी मशीन, राउटर, चार्जर, लीड, इयरफोन आदि सामान चोरी कर ले गए थे। पीड़ित के तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने छह दिन तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने चोरों की सीसीटीवी फुटेज के साथ तहरीर सरदारनगर चौकी इंचार्ज को दी थी। उन्होंने जांच कर चोरों का पता लगाने का आश्वासन दिया था। दूसरे दिन चौकी इंचार्ज ने कहा कि उसका राउटर तालाब के पास मिला है, जिसे एक मानसिक...