नोएडा, अक्टूबर 9 -- दनकौर। जेवर विधायक ने चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज न होने पर एक चौकी इंचार्ज को फोन पर फटकार लगाई। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। असतौली गांव में विधायक धीरेंद्र सिंह बुधवार को लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति ने विधायक को अपनी समस्या बताई। उसने कहा कि पुलिस उनकी बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही। विधायक के जन संवाद कार्यक्रम के दौरान चौकी प्रभारी को फटकार लगाई। मामले के खुलासे के लिये चार दिन का समय दिया । कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि सम्बंधित मामले में मुकदमा पंजीकृत है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...