बदायूं, मार्च 18 -- कस्बा के रहने वाले सुखदेव राघव ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर घर में हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर खुलासा करवाने की मांग की है। सुखदेव ने बताया कि वह 13 मार्च को परिवार के साथ गांव में होली मनाने के लिए गए थे और घर में ताला पड़ा था। इसी दौरान घर में चोरी हो गई, चोर घर में रखे जेवर नगदी सहित लाखों का माल लेकर फरार हो गए। तहरीर देने के बाद भी वजीरगंज थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं किया। जिसकी वजह से सुखदेव ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...