अररिया, सितम्बर 24 -- सोमवार की शाम कुर्साकांटा पुलिस ने खदेड़कर दोनो युवकों को दबोचा कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि नशा से मुक्त करने व चोरी की वारदात को रोकने के लिए पुलिस ने अधिकारिक रुप से काम शुरु कर दिया है। सोमवार की शाम कुर्साकांटा पुलिस ने प्रखंड मुख्यालय स्थित सुभाष स्टेडियम में चोरी की वारदात और नशा करने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो युवक को गिरफ्तार किया है। थानेदार विकास कुमार मौर्य ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुछ युवक सुभाष स्टेडियम में चोरी की घटना व नशा करने के लिए इकट्ठा हुए हंै। सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई को लेकर पुलिस बल के साथ बताये गए जगह पर पहंुचा तो देखा कि कुछ युवक बैठा हुआ है। पुलिस को देखते ही सभी युवक भागने लगा। पुलिस बल के सहयोग से इनमें से दो युवक को दबोच लिया गया। गिरफ्तार युवक नवटोली निवासी मो असलम...