अररिया, सितम्बर 27 -- कुर्साकांटा पीएचसी के पुराने खंडहर भवन के पास की कार्रवाई युवकों के पास से चोरी करने में प्रयुक्त लोहा का सरिया बरामद कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांंटा पुलिस ने पीएचसी कुर्साकांटा के पुराने खंडहर भवन के निकट चोरी की योजना बना रहे तीन युवक को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही इन युवकों के पास से चोरी करने में प्रयुक्त लोहा का सरिया भी बरामद किया है। थानेदार विकास कुमार मौर्य ने बताया कि सूचना मिली कि कुछ युवक पीएचसी भवन के पीछे खंडहरनुमा भवन के निकट कुछ युवक चोरी की योजना बना रहा है। सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई को लेकर बताये गये जगह पर पहुंचा तो पुलिस को देख कर वे लोग भागने लगे। पुलिस बल के सहयोग से तीन युवक को पकड़ लिया गया। पकड़ाये गये यवुक में मो इबरान पिता मो बच्चु कुर्साकांटा वार्ड संख्या 10, राज कुमार भार...