रामपुर, नवम्बर 22 -- शहजादनगर थाना क्षेत्र में लूट व चोरी की तैयारी एवं योजना बनाते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसके पास से चाकू व तमंचा एवं दीवार काटने के उपकरण बरामद किए है। शहजादनगर थाना प्रभारी हरेंद्र यादव को सूचना मिली कि बल्लू की मढैया को जाने वाले रास्ते पर कुछ लोग चोरी या लूट की योजना बना रहे है। सूचना पर विश्वाश करते हुए थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर काले खां के आम के बाग के अंदर से इदरीश पुत्र अली हसन निवासी मो. करूला गली नंबर नौ थाना कटघर जिला मुरादाबाद, अकरम पुत्र अफसर अली निवासी मोहम्मद गंज थाना बनियाठेर जिला संभल और नईम पुत्र सलाम निवासी मो. रसूलपुर कस्बा व थाना स्वार को पकड़ लिया। इनकी तलाशी लेने पर एक तमंचा,दो चाकू, एक हथौडा, एक छिनी, एक सब्बल और तीन सरीये बरामद हुए।

हिंदी हिन्दुस्ता...