बदायूं, मई 9 -- कोतवाली पुलिस ने रेलवे के पास खंडहर में घेराबंदी कर चोरी की योजना बनाते तीन युवकों को दबोच लिया। जिनके पास से दो तमंचे आठ कारतूस, लोहे की राड पेंचकस और प्लास बरामद किया। तीनों युवक कासगंज जनपद के कस्बा सोरों के रहने वाले हैं। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है। बुधवार की रात उझानी रेलवे स्टेशन के समीप खंडहर इलाके में तीन संदिग्ध युवकों को देखकर लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर तीनों भागने लगे। प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक और एसएसआई शिवकुमार के नेतृत्व में पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम कासगंज जनपद के सोरों बदरिया निवासी पवन उर्फ डमरू पुत्र विनोद, सोरो के ही मोहल्ला चंदन चौक निवासी यादवेंद्र उर्फ चमत्कार पुत्र नाथूराम और कांठ हवेली सोरो निवासी अजय उपाध्याय पु...