देहरादून, दिसम्बर 24 -- देहरादून। वसंत विहार थाना पुलिस ने इंदिरा नगर क्षेत्र में चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी शंकर कुमार साहनी (निवासी बिहार) के पास से चोरी की गई एक पानी की मोटर, तीन टोंटी और तीन नल बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी नशे का आदी है और कबाड़ बीनने के बहाने पॉश इलाकों में घरों की रेकी कर चोरी करता था। वह पहले भी इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है। मलिक चौक के पास से पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...