पाकुड़, सितम्बर 7 -- पाकुड़। नगर थाना पुलिस ने मोटरसाईकिल चोर गिरोह के तीन सदस्य को गिरफ्तार किया है। वहीं चोरी का एक मोटरसाईकिल भी बरामद की गई है। पुलिस ने जिन्हें गिरफ्तार किया है उनमें मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चकदमिया निवासी अब्दुल मजीद उर्फ सोनू, नगर थाना क्षेत्र के शहरकोल निवासी सोहन साहा व पश्चिम बंगाल के शमशेरगंज निवासी रोनी शेख शामिल हैं। इसकी जानकारी शनिवार को एसडीपीओ दयानंद आजाद ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। जानकारी देते हुए बताया कि पाकुड़ डाकघर के समीप से चार सितंबर से मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन संख्या जेएच 21डी 2641 चोरी हुई थी। पांच सितंबर को सूचना मिली थी कि चोरी की मोटरसाईकिल के साथ तीन युवक को गोकुलपुर के पास देखा गया है। इसी सूचना पर टीम गठित कर वाहन जांच शुरू किया गया । जांच टीम जगह-जगह पर वाहनों की...