कोडरमा, दिसम्बर 11 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करते हुए घटना में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अग्रसेन भवन गली से अज्ञात चोरों ने मोटरसाइकिल चोरी कर ली थी। इस मामले में मुमताज आलम, पिता स्व. मंजूर आलम, निवासी ग्राम झांझरी, थाना बरकठा, जिला हजारीबाग के आवेदन पर तिलैया थाना में मामला दर्ज किया गया था। इसी सिलसिले में पुलिस को सूचना मिली कि चोरी की घटना में शामिल अपराधी को झांझरी गली, तिलैया के आसपास देखा गया है। गठित टीम ने तत्काल छापेमारी कर मामले का उद्भेदन किया और घटना में शामिल आरोपी बंटी पांडेय (उम्र 30 वर्ष), पिता बिरेंद्र पांडेय, निवासी झांझरी गली, नियर मंजू बारा अस्पताल, थाना तिलैया को गिरफ्...