रांची, अप्रैल 21 -- रांची। वरीय संवाददाता सदर थाना पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ शिवम कुमार को गिरफ्तार किया। वह बूटी रोड के पीएचईडी कॉलोनी का रहने वाला है और मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त है। उसे पिछले 13 अप्रैल को चोरी गई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया था। मामले में मोटरसाइकिल के मालिक की ओर से अज्ञात के विरूद्ध चोरी का केस दर्ज कराया गया था। छानबीन में पुलिस को यह जानकारी मिली कि शिवम कुमार ने बाइक की चोरी की थी। इसके बाद उसे पकड़ा गया। पूछताछ में उससे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई की और मोटरसाइकिल को बरामद किया। आरोपी को रविवार को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...