बलिया, जुलाई 7 -- बांसडीहरोड, हिन्दुस्तान संवाद। चोरी की भैंस के साथ पुलिस ने सोमवार को तीन आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ के बाद केस दर्ज कर पुलिस ने तीनों का चालान कर दिया। इलाके के चकरी निवासी मंटू वर्मा की भैंस दरवाजे से चोरी हो गयी। खोजबीन के बाद भी जब भैंस का सुराग नहीं लगा तो पशु पालक ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। उसकी प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस केस दर्ज कर छानबीन कर रही थी। पुलिस का कहना है कि सोमवार को चक्रमण के दौरान कुसौरा-सुहवल मार्ग पर एक पेड़ से बंधी भैंस को देखकर जवानों को संदेह हुआ। पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया तथा भैंस को बरामद कर थाने लेकर पहुंच गये। वहां पर पूछताछ में पता चला कि भैंस मंटू की है जिसको तीनों ने चोरी किया था। पुलिस के अनुसार पकड़े गये आरोपियों चकरी निवासी अनुज नट तथा सहतवार थाना क्षे...