भभुआ, दिसम्बर 6 -- रात्रि गश्त कर रही मोहनियां पुलिस ने संदेह के आधार पर दौड़ाकर पकड़ा मसाढ़ी गांव से चोरी कर पिकअप वैन से लेकर भाग रहे थे दोनों आरोपित (पेज पांच) मोहनियां, एक संवाददाता। स्थानीय थाने की पुलिस ने शुक्रवार की रात एक भैंस को पिकअप वैन के साथ बरामद कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों में रामगढ़ थाना के सिसौडा गांव के ओम प्रकाश सिंह और नुआंव बाजार के दारा राम शामिल हैं। मामले में स्थानीय थाने में एसआई उदय कुमार ने आवेदन दिया है। उन्होंने लिखा है कि वह रात में गश्त लगा रहे थे। चांदनी चौक के पास रात करीब 2:30 बजे पिकअप वैन आती दिखी। उसे रोकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखते ही चालक वाहन लेकर भागने लगा। वाहन का पीछा कर पकड़ा गया। जांच की गई तो उसमें एक भैंस मिली। पूछने पर किसी ने भैंस के बारे में कुछ नहीं बताया। रामगढ़ था...