गोपालगंज, अगस्त 20 -- कुचायकोट। स्थानीय थाने की पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान चोरी की बोलेरो के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। उनमें सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर दियारा गांव निवासी राहुल कुमार और पहलेजा गांव निवासी गोलू कुमार शामिल हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। थानाध्यक्ष दर्पण सुमन ने बताया कि पुलिस बिहार से यूपी की ओर जा रहे संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी। इसी क्रम में एक बोलेरो को रोका गया। जांच के दौरान चालक कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में युवकों ने बोलेरो वाहन के चोरी का होने की बात स्वीकार की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...