सीतामढ़ी, जून 13 -- सीतामढ़ी। पुनौरा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की दोपहर थाना क्षेत्र के मनियारी चौक स्थित एक बाइक रिपेयरिंग की दुकान पर छापेमारी कर चोरी के चार बैट्री के साथ बाइक मिस्त्री को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के शिवनगर निवासी रामपुकार महतो के पुत्र मुकेश कुमार के रूप में किया गया है। थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व रीगा थाना क्षेत्र में एक बैट्री की दुकान में चोरी हुई थी। सूचना मिली कि बाइक रिपेयरिंग दुकान के संचालक चोरी की बैट्री का उपयोग कर रहा हैं। सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को पकड़कर पूछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान चोरी की बैट्री बरामद किया गया। आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दि...