मऊ, नवम्बर 17 -- रानीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार की अल सुबह एकडंगा के समीप चोरी की तीन बैट्री के साथ तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों शातिर चोरों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में कार्रवाई की। निरीक्षक ओम सिंह हमराही सिपाहियों के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर एकडंगा-दौलसेपुर जाने वाले मार्ग पर पहुंचे। जहां पहले से तीन अभियुक्त खड़े थे, जो पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान इनके पास से चोरी की तीन बैट्री बरामद हुई। पूछताछ में अपना नाम अभिषेक राजभर निवासी ग्राम खुरहट थाना रानीपुर, किशन सोनकर निवासी खुरहट थाना रानीपुर और रवि साहनी निवासी खुरहट थाना रानीपुर बताया। पुलिस ने बैट्री को कब्जे में लेकर तीनों अभियुक्तों को पकड़कर...