भदोही, नवम्बर 19 -- भदोही, संवाददाता। मोबाइल टावर से बैट्री चोरी करने के मामले का औराई पुलिस ने खुलासा किया। चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से सात टूटी, चार बैट्री, दो बाइक आदि बरामद किया गया। एक चोर की तलाश की जा रही है। बता दें कि गत माह 16 अक्तूबर को नरथुआ टावर से 20 केबल, 14 नवंबर को जियो टावर तिउरी से 25 मीटर के करीब पावर केबल, इसके पूर्व इसी साल सात अप्रैल को उपरौठ में भी चोरी हुई थी। चोरियों का क्रम लगातार बना हुआ था। एसपी के आदेश पर औराई थाने के जवानों ने मंगलवार की रात अभियान चलाया। मुखबिर की सूचना पर उपरौठ नहर के पास राकेश जायसवाल और अनुराग जायसवाल निवासी उपरौठ, जैश शर्मा निवासी नागमलपुर, पाली, सुरियावां एवं अभिषेक सिंह उपरौठ को गिरफ्तार किया गया। जबकि वांछित अभियुक्त मनीष सिंह निवासी संवरा की तलाश की जा रही है। ...