फतेहपुर, नवम्बर 8 -- फतेहपुर।शहर के शांतिनगर इलाके में चोरी की बिजली से संचालित हो रहे अस्पताल में प्रवर्तन दल से छापेमारी कर बड़ी बिजली चोरी पकड़ी है। बताया जा रहा है कि सालों से बिजली चोरी कर अस्पताल का संचालन किया था। प्रवर्तन दल के अवर अभियंता की तहरीर पर बिजली थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। बिजली चोरी रोकथाम अभियान के तहत प्रवर्तन दल ने शुक्रवार शाम शहर कोतवाली क्षेत्र के शांति नगर मोहल्ले में न्यू राधे हॉस्पिटल पर छापा मार कार्रवाई की। इस दौरान अस्पताल में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी का मामला पकड़ा गया। अवर अभियंता विजय गौतम, उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी अजय सिंह, आरक्षी अजीत कुमार, आरक्षी अंजली पटेल व जेई पंकज प्रकाश सिंह कुशवाहा की टीम ने न्यू राधे हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि हॉस्पिटल संच...