बरेली, मार्च 9 -- बरेली। बिजली चोरी रोकने के लिए विजिलेंस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। विजिलेंस ग्रामीण टीम के प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने अवर अभियंता मोहम्मद अफजल के साथ बहेड़ी के गांव मुड़िया नबी बख्श में चेकिंग कर एक आटा चक्की में अलग से केवल डालकर बिजली चोरी पकड़ी। टीम ने वीडियोग्राफी करने के बाद चोरी करने वाले शकील अहमद के खिलाफ 12 किलोवाट की बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। टीम में जनार्दन यादव, सोनू कुमार, सुनील कुमार, विश्वकर्मा मौजूद रहे। वहीं शहरी क्षेत्र के इंस्पेक्टर ताहिर हुसैन ने शहर के बाग अहमद अली तालाब में पांच घरों में चोरी पकड़ी। सभी के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...