बदायूं, सितम्बर 13 -- उझानी उपकेंद्र के एसडीओ प्रशांत वार्ष्णेय ने चेकिंग के दौरान आठ लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ लिया। इनके खिलाफ बिजली थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसडीओ प्रशांत वार्ष्णेय ने टीम के साथ कादरचौक इलाके के गांव ककोड़ा में वसूली और चेकिंग अभियान चलाया। जांच में राम पुत्र बलवंत, जेपी पुत्र रिशिपाल, राजकुमार पुत्र रेवती, बबलू पुत्र राम, उझानी ग्रामीण फीडर से जुड़े थाना बिल्सी के गांव हरगनपुर निवासी नवीन पुत्र ओमवीर, पिंकू पाल पुत्र राजपाल, धीरेंद्र सिंह पुत्र दुलार सिंह और नगर क्षेत्र के पठान टोला निवासी रेहना पत्नी हनीफ के घर चोरी से बिजली चलती हुई मिली। इसके आधार पर बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। एसडीओ प्रशांत वार्ष्णेय ने बताया कि बिजली चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा और बिजली चोरों को किसी भी कीमत पर बख्शा...