फिरोजाबाद, मई 17 -- विद्युत विभाग की टीम ने शहर में विभिन्न मौहल्लों के अंतर्गत चलाए अभियान के तहत चार घरों पर बिजली चोरी होते हुए पकड़ ली। यह सभी उपभोक्ता मीटर से हटकर अलग केबल डालते हुए बिजली चोरी कर रहे थे। यह कार्रवाई अधिशासी अभियंता शहरी क्षेत्र के निर्देश पर की गई। सभी के खिलाफ विभागीय थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। अधिशासी अभियंता शहरी क्षेत्र माघेन्द्र सिंह ने बताया कि उन्हें शिकायत मिल रही थी की शहर के मौहल्ला न्यू अंबेडकर नगर, बघेल कॉलोनी एवं कृष्णानगर में लोग बड़े पैमाने पर बिजली चोरी को अंजाम दे रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर उपखंड अधिकारी एवं अवर अभियंता को कार्रवाई के निर्देश दिए। गुरुवार रात को कार्रवाई में विद्युत विभाग की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर चार घरों पर बिजली चोरी होते हुए पकड़ी। सभी के खिलाफ विभागीय थाने में एफआईआर ...