पलामू, नवम्बर 19 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के विनेका गांव में चोरी की बिजली से आटा चक्की का व्यवसायिक स्तर पर संचालन करने के मामले में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता विकास कुमार ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी कराई है। दूसरी तरफ आरोपी ने निगम के दो आउट सोर्स कर्मी पर बिजली कनेक्शन कर देने और बिल के नाम पर ठगी करने की शिकायत तरहसी थाने में की है। सहायक अभियंता ने चोरी से बिजली उपभोग करने और दिखावा के लिए फर्जी मीटर भी लगाकर रखने का आरोप मढ़ा है। आरोपी के नाम से बिजली कंपनी ने कोई कनेक्शन नहीं दिया है। सहायक अभियंता ने बताया कि बिजली चोरी के खिलाफ विनेका गांव में रेड के दौरान उक्त मामला पकड़ में आया और फर्जी मीटर, बिजली तार आदि को जब्त करते हुए प्राथमिकी कराई गई है। इधर चोरी से बिजली का व्यवसायि...