रांची, जुलाई 19 -- अड़की, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत अवैध रूप से बिजली का कनेक्शन लेकर बिजली जलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान सिंदरी एवं अड़की से 16 लोगों को अवैध बिजली जलाने के आरोप में पकड़ा गया। बिजली विभाग की इस कार्रवाई से अवैध बिजली जलाने वालों में हड़कंप है। विभाग की टीम ने छापेमारी कर उन लोगों को पकड़ा जो बिना वैध कागजात के बिजली जला रहे थे। पकड़े गए लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया है और उनसे राजस्व राशि की वसूली भी की जाएगी। अवैध रूप से बिजली जलाने के आरोप में पकड़े गए लोगों के खिलाफ अड़की थाना में एफआईआर दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...