गोपालगंज, जून 13 -- कुचायकोट। स्थानीय थाने की पुलिस ने शुक्रवार को वाहन जांच के दौरान चोरी की बाइक से शराब की तस्करी कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक उसका नाम पंकज कुमार यादव है। वह मांझा थाना क्षेत्र के मुजवाना गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसे थाना क्षेत्र के रामपुर दाउद चंडाल चौक के पास जांच के दौरान रोका, जहां उसके पास से चोरी की गई बाइक और शराब की बोतलें बरामद की गईं। जांच में पता चला कि जब्त बाइक 5 मई को सीवान व्यवहार न्यायालय परिसर से चोरी हुई थी। इस मामले में सीवान नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...