नोएडा, जुलाई 11 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-58 थाने की पुलिस के साथ शुक्रवार शाम को हुई मुठभेड़ में गोली लगने से चोरी की बाइक से मोबाइल और चेन लूट करने वाला बदमाश घायल हो गया। उसके पास से चोरी की बाइक, तमंचा, कारतूस और लूट का मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद हुआ। बदमाश के खिलाफ नोएडा के अलग-अलग थानों में 12 और दिल्ली में एक केस दर्ज है। एसीपी स्वतंत्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम को चार बजे के आसपास सेक्टर-58 थाने की पुलिस सेक्टर-62 के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार उधर से गुजरा। पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह तेजी से भागा। इसी दौरान संतुलन बिगड़ा और बाइक डिवाइडर से टकरा गई। बाइक सवार बदमाश नीचे गिर गया। खुद को पुलिस से घिरा देख उसने तमंचे से जान से मारने की नीयत से फायर किया। हालांकि, जवाबी कार्रवाई में ...