नोएडा, मई 21 -- नोएडा, संवाददाता। चोरी की बाइक से लूट की वारदात करने वाले एक बदमाश को फेज-वन थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ कई थानों में छह से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। गोली लगने से घायल बदमाश को अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद जेल भेज दिया गया है। एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि फेज-वन थाना पुलिस मंगलवार देर रात नोएडा से दिल्ली की तरफ जाने वाले मार्ग स्थित नाले पर चेकिंग कर रही थी। तभी सामने से बाइक पर एक युवक आते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह बाइक मोड़कर सेक्टर-14 के पीछे नाले की पटरी पर दिल्ली की तरफ भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया तो आरोपी ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। वहीं, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली बदमाश के पैर में लगी और वह घायल हो गया। टीम...